आवेदन-पत्र भरने हेतु निर्देश

आवेदन-पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर निर्धारित तिथि तथा महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। विवरणिका अध्ययन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र पूर्ण कर महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित दिनांक तक जमा कर देना चाहिए। महाविद्यालय सूचना पट्ट पर प्रवेशार्थी छात्राओं की क्रमिक मेरिट निर्गत की जाती है। निर्धारित तिथि तक उनके प्रदेश न लेने की स्थिति में अगली सूची प्रकाशित कर दी जाती है। जिससे अधिक अंक प्राप्त परीक्षार्थी असावधानी के कारण प्रवेश पर विचार नहीं किया जाता है। पूरित आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य है।

सीरियल नंबर भरने हेतु निर्देश
१. हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट के अंकपत्रों की प्रमाणित छायाप्रति ।
२. हाई स्कूल तथा समकक्ष परीक्षा का जन्मतिथि प्रमाणित करने वाले प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
३. अन्तिम संस्था से प्राप्त चरित्र-पत्र की छायाप्रति ।
४. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/पिछड़ी जाति के अभ्यार्थी सक्षम अधिकारी द्वारा प्राप्त जाति प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति अनिवार्य रूप से लावें।
५. व्यक्तिगत अभ्यार्थी किसी राजपत्रित अधिकारी का चरित्र प्रमाण-पत्र लगावें जो छः माह से अधिक पूर्व का न हो।
६. प्रवेशार्थी के पासपोर्ट साइज के नवीनतम तीन फोटो।

नक्शा